#IndianArmy #FemaleBoxer #JasmineLamboria<br />हरियाणा की बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया भारतीय सेना की पहली महिला बॉक्सर बन गई है आज हवलदार के पद पर जैस्मिन ने ज्वाइन किया है। हरियाणा के भिवानी जैस्मिन ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीता था। सेना के अधिकारियों ने जोइनिंग की प्रक्रिया गुजरात के गांधीनगर में जाकर पूरी की। जैस्मिन वहां नेशनल गेम्स में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने के लिए गई हुई है।<br />